भजन संग्रह

भजन संग्रह | Bhajan Sangrah

🙏 ॥ भजन संग्रह ॥ 🙏


आरती संग्रह | Aarti Sangrah

देखो देखो यह गरीबी, यह गरीबी का हाल ( भजन )

॥ देखो देखो यह गरीबी, यह गरीबी का हाल ॥

अरे द्वारपालों कहना से कह दो,
दर पे सुदामा गरीब आ गया है ।

मोहन आवो तो सही (भजन)

॥ मोहन आवो तो सही ॥

मोहन आवो तो सही गिरधर आवो तो सही,
माधव रे मंदिर में मीरा भाई इकली खड़ी ॥

हनुमान तुम्हारा क्या कहना (भजन)

॥ हनुमान तुम्हारा क्या कहना ॥

कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना,

देखो देखो यह गरीबी, यह गरीबी का हाल ( भजन )

॥ दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है ॥

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली (भजन)

॥ जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली ॥

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली ।
लेके शिव रूप आना गजब हो गया ॥

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है (भजन)

॥ आ लौट के आजा हनुमान, तुम्हे श्री राम बुलाते है ॥

आ लौट के आजा हनुमान,
तुम्हे श्री राम बुलाते है ।

ठुमक ठुमक पग धरे रेे कन्हैया, (भजन)

॥ ठुमक ठुमक पग धरे रेे कन्हैया ॥

नाचे नन्द लाल नचावे वा कि मईया,
ठुमक ठुमक पग धरे रेे कन्हैया, धरे रे कन्हैया-२

गोविंद तुम्हारे चरणों में, एक प्रेम पुजारी आया है (भजन)

॥ गोविंद तुम्हारे चरणों में ॥

गोविंद तुम्हारे चरणों में, एक प्रेम पुजारी आया है,
गोविंद तुम्हारे चरणों मे, एक दर्श भिखारी आया है ॥

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, (भजन)

॥ श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे मन के नागिनें में ।

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम (भजन)

॥ कीजो केसरी के लाल ॥

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम,
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम,