आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है (भजन)

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है (भजन)

🙏 भजन संग्रह 🙏




॥ आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है (भजन) ॥

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है (भजन)

॥ भजन ॥

लौट के आ, लौट के आ, लौट के आ..... आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
संकट में लखन के प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते है...॥0॥

जौ पुछेगी मैया सुन मेरे भैया,
कहा है लखन क्या कहुंगा,
तन मन लखन मेरा,
जीवन लखन बिन इसके मे कैसे रहुगा,
लझ्मण में बसे मेरे प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते है,...॥1॥

बिते जो रैणा बरसे है नैना,
रह रह के मन खबराये,
राह निहारू तुझको पुकारू,
कब तु संजीवनी लाये,
रख लेना तु मेरा मान,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है...॥2॥

पवन वेग से बडे तेज से,
हनुमान बुटी लाये,
लखन लाल के प्राण बचाकर,
राम के काज बनाये,
सब करे तेरा गुण,
राम जी गले लगाते हैं,
संकट मोचन हनुमान,
जो सबके कसट मिटाते हैं,
जो धरता है इनका ध्यान,
वो हर पल मौज मनते है,
लौ आ गये हनुमान,
राम जी गले लगाते हैं ,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुम्हे श्री राम बुलाते है...॥3॥