श्री राम की तीसरी आरती

🙏 आरती संग्रह 🙏




॥ श्री राम की तीसरी आरती ॥

श्री राम की तीसरी आरती

॥ श्री राम की तीसरी आरती ॥

आरती कीजै रामचन्द्र जी की ।

हरि-हरि दुष्टदलन सीतापति जी की ॥

पहली आरती पुष्पन की माला ।

काली नाग नाथ लाये गोपाला ॥

दूसरी आरती देवकी नन्दन ।

भक्त उबारन कंस निकन्दन ॥

तीसरी आरती त्रिभुवन मोहे ।

रत्‍‌न सिंहासन सीता रामजी सोहे ॥

चौथी आरती चहुं युग पूजा ।

देव निरंजन स्वामी और न दूजा ॥

पांचवीं आरती राम को भावे ।

रामजी का यश नामदेव जी गावें ॥